Site icon Joginderposwal.com

कुछ महत्वपूर्ण बातें जो मैंने नौकरी छोड़ने के बाद सीखी (Most Important things I learned Since I left my Perfect Job)

Business

things I learned Since I left my Perfect Job

जिस पेशे को आप कर रहे है उसमें आपको सफलता ही मिलेगी इस बात क़ी कोई गारंटी नहीं है। दुसरे शब्दों में कहें तो सफल करियर के लिए कोई फार्मूला नहीं है। हो सकता है आपकी सबसे सुरक्षित और एक अच्छी कंपनी की नौकरी आर्थिक संकट या बाजार में मंदी होने के दौरान छूट जाए। ग़ैर-सरकारी कंपनी में नौकरी का सुरक्षित होना एक भ्रम है। जिस कंपनी से मैंने नौकरी छोड़ी थी उसमें से एक नयी कंपनी बनी थी और कुछ स्टाफ को नयी कंपनी में लिया गया था। दो-तीन साल तक कर्मचारियों की अच्छी सैलरी बढ़ी तथा कंपनी को अच्छा पूंजी निवेश भी मिला था। लेकिन बिज़नेस (business) में बहुत लाभ न मिलने के कारण अब वो कंपनी बंद हो रही है और उसमें काम करने वाले कर्मचारियों को जाने के लिए बोल दिया गया है।

नौकरी का सुरक्षित होना कंपनी में आपके अच्छे प्रदर्शन, आपकी रेटिंग या आपकी कंपनी कितनी बड़ी है, इन सब पर निर्भर नहीं है ये आपके अपने कौशल (skills) पर निर्भर है। आप उस व्यवसाय में ज़रूरत के अनुसार अपने कौशल को अपडेट करते रहेंगे तो आप सुरक्षित नौकरी कर सकते है क्योकि अब आप कंपनी पर निर्भर नहीं है आप के पास वो कौशल है कि आप कभी भी किसी भी कंपनी से नौकरी छोड़कर दूसरी कंपनी में जा सकते है।

11 साल नौकरी करने के बाद साल 2014 दिसंबर में मैंने अपनी नौकरी छोड़कर व्यापार (Business) में आने का निर्णय किया तब से आप तक (साल 2018) मैंने अलग-अलग तरह के व्यवसाय में अपने को आजमाया। मैंने विफलता भी देखी और सफलता का स्वाद भी चखा और अभी भी में एक स्थायी व्यापार को स्थापित करने के संघर्ष में लगा हूँ।

इस संघर्ष के समय में मैंने बहुत कुछ सीखा जो नौकरी के 11 सालों में नहीं सीखा था। उनमें से कुछ महत्वपूर्ण अनुभव आपके साथ शेयर कर रहा हूँ। अगर आप जॉब छोड़ कर बिज़नेस में आने का सोच रहे है तो हो सकता है इनसे आपको कुछ मदद मिल सकें।

आशा करता हूँ मैंने जो सीखा और समझा उससे आपको भी कुछ सीखने को मिलेगा और अगर आप नौकरी छोड़ कर बिज़नेस में आने का सोच रहें है तो आप उसके लिए तैयार हो पाएंगे।

अगर आपको हमारा ये लेख – “कुछ महत्वपूर्ण बातें जो मैंने नौकरी छोड़ने के बाद सीखी (Most Important things I learned Since I left my Perfect Job)” पसंद आया हो तो अपनी प्रतिक्रिया(comments) जरूर लिखें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

Exit mobile version