Site icon Joginderposwal.com

क्या आपका नहाने का साबुन आप के लिए सही है ? (is your soap is right for you?)

soap tfm

is your soap is right for you?

साबुन (soap ) हम सब की रोजमर्रा की जिन्दगी का एक मत्वपूर्ण हिस्सा है। बहुत कम लोग है जो साबुन का प्रयोग नहीं करते होंगे। इसलिए आपको ये मालुम होना जरुरी की आप की त्वचा के लिए कौन सा साबुन सही है। साबुन दो प्रकार के होते है एक टॉयलेट साबुन(Toilet Soap) और दूसरा बाथिंग साबुन(Bathing Bar)। अब आपका साबुन किस श्रेणी में आता है ये निर्भर करता है इस बात पर की  किस साबुन में कितना फैटी मटेरियल यानि वसायुक्त पदार्थ मिलाया गया है। जिसे TFM (Total Fatty Matter) कहते है। टॉयलेट साबुन में फैटी मटेरियल यानि वसायुक्त पदार्थ की मात्रा ज्यादा होती है और बाथिंग साबुन में इसकी मात्रा बहुत कम होती है इसमें surface active agents होते है। किस साबुन में कितना TFM (soap tfm)की कितनी मात्रा है इससे उस साबुन को ग्रेड दिए जाते है।

बहुत कम लोग इस बात को नोटिस करके साबुन लेते कि उसकी TFM (soap tfm) की परसेंटेज(%) कितना है उसको क्या ग्रेड मिला है। साबुन के कवर पर ये ये लिखा होता है अगर आप ध्यान से पढे तो आपको मिल जायेगा।  जिस साबुन में जितना ज्यादा फैटी मटेरियल यानि वसायुक्त पदार्थ होता वो आपकी त्वचा के लिए उतना ही अच्छा होता है।

लेकिन बहुत से लोग की साबुन चुनने की वजह अलग-अलग है कोई अच्छी ख़ुश्बू के चलते, कोई टीवी के विज्ञापन देख कर लेता है कोई अपने बजट को देख कर लेता है। लेकिन आप ये भूल जाते है कि आपका साबुन का अच्छा होना और बुरा होने का प्रभाव हमारी त्वचा पर पड़ता है इसलिए अपना साबुन चुनते हुए उसकी ग्रेड और TFM (soap tfm) की मात्रा को जरूर देखें।

हम आपको कुछ साबुनो के ग्रेड और TFM की मात्रा के बारे में बताने जा रहे है आप यहाँ से भी देख कर अपने अगला साबुन चुन सकते है।

Sr.no. Soap Name TFM (%) Grade
1 Mysore Sandal 80 1
2 Doy Care Crème Soap 80 1
3 79 1
4 VESTIGE Assure Neem Tulsi & Pudina Soaps 78 1
4 Johnsons Baby Soap 78 1
5 Nivea Crème Soap 78 1
6

Superia Silk

76 1
7 76 1
8 76 1
9 76 1
10 Yardley 76 1
11 73 2
12 Liril 2000 with Tea Tree Oil 73 2
13 Santoor 72 2
14 Lux International 72 2
15 71 2
16 Dettol Original 71 2
17

Lux

70 2
18 Rexona 70 2
19 68 3
20 Chandrika Original 65 3
21

Medimix

60 3
22 60 3

*ये आकड़े पुराने हो सकते है सही मात्रा के लिए साबुन का कवर जरूर चेक कर लें।

अगर आपको हमारा ये लेख – “क्या आपका नहाने का साबुन आप के लिए सही है ? (is your soap is right for you?)” पसंद आया हो तो अपनी प्रतिक्रिया(comments) जरूर लिखें।

Exit mobile version