Site icon Joginderposwal.com

स्वच्छ भारत अभियान – Swachh Bharat Abhiyan

Swachh Bharat Abhiyan

Swachh Bharat Abhiyan

स्वच्छ भारत अभियान – Swachh Bharat Abhiyan

भारत सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान (Clean India Mission) चलाया हुआ हैं जिसकी शुरुवात 2 October 2014 को राजघाट से की गयी थी। ये एक ऐसा अभियान है जिसकी भारत में बहुत जरुरत है और इस काम के लिए हम अपनी सरकार के बहुत आभारी है कि किसी ने तो देश की इस बड़ी समस्या की और ध्यान दिया है। धीरे-धीरे ही सही अब लोगो में जागरूकता आ रही है। किसी भी देश में कुछ बदलाव लाना हो या कुछ सुधार करना हो तो अकेली सरकार कुछ नहीं कर सकती इसमें सबसे बड़ा हाथ वहा के नागरिकों का होता है। देश तभी बदलता है या सुधरता है जब वहा के लोग चाहते हैं उनकी मदद के बिना कोई भी सुधार नहीं हो सकता हैं।

इसी कड़ी में एक नया वीडियो विज्ञापन आया है जिसमें समझाया गया है कि अगर आप अपने आस-पास गंदगी रखेंगे तो लक्ष्मि जी भी के पास नहीं रहेंगी। विज्ञापन का कॉन्सेप्ट बहुत अच्छा है जो कि एक आम आदमी को भी आराम से समझ आ सकता हैं। हम आशा करते है कि लोगो में जागरूकता आएगी और वे अपने घर अपने आस-पास और अपने शहर और देश को साफ रखने में सरकार की मदद करेंगे

#DontLetHerGo

जय हिन्द । जय भारत

Exit mobile version