Site icon Joginderposwal.com

भारत में 70% -90% लोगो को विटामिन-डी की कमी है और यह बहुत गंभीर मामला है। (Vitamin D deficiency rate in india is 70%-90% and this is serious issue.)

Vitamin D deficiency

Vitamin D deficiency

विटामिन-डी की कमी ( Vitamin D deficiency ) का शीर्षक पढ कर आप चौंक तो नहीं गए? पर ये सच है। भारत में 2019 में एक सर्वे किया गया था जिसमें ये बात सामने आयी कि अपने देश में 70% से 90% लोगो में विटामिन-डी की कमी ( Vitamin D deficiency )है। शायद अगर आप अपना विटामिन-डी का टेस्ट करवाएं बहुत ज्यादा संभावना है कि आप में भी या तो कम आएगा (deficiency) या अपर्याप्त (insufficient) मतलब उतना नहीं जिसे बहुत अच्छा बोला जाए।

मैंने जब अपना टेस्ट करवाया था तो मुझे में भी अपर्याप्त (insufficient) आया जबकि मैं तो खुद nutritionist हूँ। आखिरी के 1.5 साल से covid के चक्कर में घर से काम करना पड़ रहा है जिसकी वजह से धुप में निकलना ना के बराबर है। विटामिन-डी के लिए धुप तो बहुत जरुरी है तभी तो इसको The sunshine vitamin बोला जाता है।

विटामिन-डी के बारे में-
हमारे शरीर में एक विटामिन जिसकी सबसे ज्यादा कमी पायी जाती है वो है विटामिन-डी। जब यूरोप में औद्योगिक क्रांति आयी तो चिकित्सकों को लंदन और वारसॉ जैसे बड़े औद्योगिक शहरों में रहने वाले बच्चों के बीच एक नई बीमारी का पता चला जिसे रिकेट्स (rickets) नाम दिया गया। इस बीमारी में बच्चों में वृद्धि ना होना, मांसपेशियों ना बनाना, पैरो का टेढ़ा-मेढ़ा होना इत्यादि था।

उस समय Jedrzej Sniadecki नामक पोलिश डॉक्टर ने ये देखा कि जो बच्चे वारसॉ शहर में रहते थे, उनमें पोलिश देहात में रहने वाले युवाओं की तुलना में रिकेट्स(rickets) का अधिक प्रभाव था। Dr. Sniadecki ने सोचा कि शायद यह वारसॉ की तंग भीड़ में धूप की कमी थी जो इस स्थिति के लिए जिम्मेदार थी। तो वे उनमें से कुछ बच्चों को देहात क्षेत्र में ले गए जहा उनको खूब धुप मिली और वे सही भी हो गए।

सन 1930 के आस-पास आखिर ये पता लगा लिया गया कि रिकेट्स(rickets) बीमारी का सम्बन्ध शरीर में विटामिन-डी की कमी से है। तो दूध में विटामिन-डी मिलाया जाने लगा जिस से धीरे धीरे ये बीमारी खत्म हो गयी।

फिर कई सालो बाद ये खोज हुई कि विटामिन डी एक विटामिन नहीं है यह एक हार्मोन है जो शरीर के भीतर बनता है वहां से ये खून में मिलता है और लीवर और किडनी में ये शरीर की जरुरत अनुसार बदलता है फिर वहाँ से सब जगह जाता है जहां जहां इसकी जरुरत है।

कैसे बनता है-
जैसा मैंने बताया कि ये एक हार्मोन है जो हमारा शरीर कॉलेस्ट्रॉल और सूरज की Type B Ultraviolet किरणों से मिलकर बनाता है। आप खाने से इसकी पूर्ति नहीं कर सकते है। अब अगर आपको अपने शरीर में विटामिन डी की सही मात्रा रखनी है तो आपको सूरज के संपर्क में तो आना ही होगा।

इसके क्या फायदे है-
आखिर विटामिन डी महत्वपूर्ण क्यों है? इसके हमारे शरीर में क्या फायदे है।

विटामिन-डी की कमी (Vitamin D deficiency) होने के कारण क्या है-

कैसे पता करें कि विटामिन-डी की कमी (symptoms of vitamin d deficiency) है-
इसका सबसे आसान तरीका तो है कि आप अपना लैब टेस्ट करवा ले। इस टेस्ट के लिए किसी डॉक्टर की अनुमति की जरुरत नहीं होती है इसे विटामिन-डी टेस्ट या vitamin D, 25 – Hydroxy, serum टेस्ट भी बोलते है।
अगर आप में विटामिन डी की कमी है तो उसके लक्षण(symptoms of vitamin d deficiency) जो आपको हो सकते है जैसे कि-

COVID-19 कोरोना वायरस महामारी (coronavirus epidemic) और विटामिन डी
विटामिन डी की कमी से बहुत सी बीमारियां होती है पर डॉक्टर्स इसको कभी गंभीरता से नहीं लेते। ज्यादातर जोड़ों में, मसल्स में दर्द इत्यादि केस में कभी कभी डॉक्टर विटामिन डी को चेक करवा लेते है और बीमारियां जो इसकी वजह से होती है उनमें किसी का ध्यान इस पर नहीं जाता है।

कोरोना वायरस महामारी (coronavirus epidemic) में फिर से विटामिन डी (vitamin d) के बारे में बात होने लगी। कुछ अध्ययन में पाया गया कि कोरोना से प्रभावित वे लोग जिनमें विटामिन डी की मात्रा कम थी उनको दूसरे कोरोना रोगियो के मुकाबले ज्यादा परेशानिया झेलनी पड़ी। इसलिए सभी कोरोना रोगियो को विटामिन डी सप्लीमेंट लेने को बोला गया।

अभी ये पूरी तरह से साबित नहीं हो पाया है की कोरोना रोगियो को अगर विटामिन डी सप्लीमेंट दिया जाएगा तो वो सही हो जायेंगे हो सकता है आगे इस पर कोई अध्ययन या रिपोर्ट आ जाए। किन्तु ये बात सच है कि अगर आपके शरीर में विटामिन डी की मात्रा पूरी होगी तो आपका immune system (रोगो से लड़ने की शक्ति) बहुत मजबूत हो जाएगा जिस से आपको जल्दी से बीमारी नहीं पकड़ेगी।

विटामिन डी की कमी कैसे पूरी करें-

विटामिन-डी (Vitamin D) की तरह एक और विटामिन है जिसका बहुत महत्व है परन्तु उसको भी इसके जैसे नज़रअंदाज़ किया जाता है वो है विटामिन बी 12. आप इसके बारे में लिखा मेरा लेख जरूर पढ़े.
विटामिन बी 12 की कमी आपके शरीर की थकान और कमजोरी का कारण हो सकती है (Vitamin B12 deficiency can be the reason of your body fatigue and weakness)

Exit mobile version