किस रंग की पैंट (color of pants) के साथ किस रंग की कमीज (color of shirt) पहनें ?
कौन सा रंग किस रंग के साथ मैच (Color Matching) करता है ?
मुझे किस कलर कॉम्बिनेशन के कपड़ें (Pant Shirt Combination) पहनना चाहिए कि मैं अच्छा दिखू ?
चेक्स पैटर्न्स के साथ क्या मैचिंग सही रहता है ?
ये सब सवाल आपको अक्सर आते होंगे जब भी आप अपने लिए कपडे खरीदते है या प्रतिदिन कही जाने के लिए तैयार होते है। क्या आप उन लोगो में से है जो कलर मैचिंग (Color Matching) सही से नहीं कर पाते और हमेशा दुसरो से सलाह लेते है? तो आज मैं आपकी इस बड़ी समस्या का समाधान कर देता हूँ।
वैसे बता दूँ कि मैं पेशे से डिज़ाइनर हूँ तो मैंने कलर के बारे में पढ़ाई भी की है (तो आप मेरी सलाह को प्रोफ़ेशनल सलाह मान सकतें है ) और रंगो के कुछ नियम (color Theory) हैं जिनको पढ़कर हम ये जान सकते हैं कि किस रंग के साथ कौन सा कलर लेना है?
एक बात और समझ ले कि कौन सा रंग अच्छा लग रहा है कौन सा नहीं ये एक ऐसा विषय है जिसका संबंध बहुत कुछ हर इंसान के अपनी पसंद नापसंद (subjective thing) पर भी निर्भर है। जैसे मुझे कोई रंग पर्सनली पसंद नहीं है तो अगर मुझे कोई उसके बारे में पूछेगा तो मैं उसको बुरा ही बोलूंगा जैसे ये रंग अच्छा नहीं लग रहा।
मैं जो कॉम्बिनेशन (Color Matching) आपको बता रहा हूँ वे कलर थ्योरी पर आधारित है। आप इनसे अपनी रंगो की समस्या से निजाद पा सकतें है।
पहले कुछ बेसिक कॉम्बिनेशन समझे जैसे:-
डार्क शेड शर्ट या टी-शर्ट के साथ लाइट शेड पैंट
लाइट शेड शर्ट या टी-शर्ट के साथ डार्क शेड पैंट
अब पहला बेसिक नियम तो ये हो गया और दूसरा नियम कपड़ो पर ज्यादा खर्चा नहीं करें मतलब बहुत ज्यादा कपडे होना भी पहनते वक़्त भ्रम पैदा करता हैँ ये डाले या वो। कपडे कम रखें परन्तु अच्छी क्वालिटी के रखें।
- पैंट(Pants): सबसे पहले पैंट की बात करें और उसमें अगर जींस की बात करें तो गहरा नीला रंग की जींस (Dark Blue Jeans) और काले रंग की जींस (black Jeans) ये दो पैंट आप अपने पास जरूर रखें मैं तो बोलता हूँ ये दो ही काफी है और अगर आप लेना चाहते है तो आप गहरा भूरा (Dark Brown) रंग की पैंट ले सकते है। एक बात हमेशा ध्यान रखें ये सभी पैंट ब्रांडेड ले जो आपको 1500 से 2500 रुपए में मिल जायेगी और क्लासिक लुक में ले यानि फूल कलर। अगर आप लोकल सस्ती वाली जींस लेंगे तो उसका कलर 2-3 महीने में फीका हो जाएगा और आप के पैसे ख़राब जाएंगे। एक ब्रांडेड जींस (Branded Jeans) की लाइफ कम से कम 6 महीने से 1 साल होती है।
- शर्ट या टी-शर्ट (Shirt or T-Shirt): अब कमीज की बात करें तो सबसे पहले सफ़ेद रंग (white color shirt) आता है इस रंग को आप ऊपर बताये किसी भी रंग की पैंट के साथ पहन सकतें है। दूसरा सबसे ज्यादा मैच होने वाला रंग है मैरून (Maroon) ये रंग आपकी गहरे रंग जैसे गहरा नीला और काले रंग की पैंट के साथ भी मैच होती है और अगर आपके पास कोई लाइट कलर की पैंट है जैसे खाकी, क्रीम, लाइट ग्रे तो इनके साथ भी मैच हो जाती है। दो और रंग है जिनको आप ले सकते है। आसमानी (Sky Blue) और बैंगनी रंग(purple colour) ये भी ज्यादातर पैंट के साथ मैच होता है।
एक बात का और ध्यान रखें कि अगर आपकी पैंट चेक पैटर्न की है तो प्लेन सिंगल कलर की शर्ट या टी-शर्ट डालें और अगर आपकी शर्ट चेक पैटर्न में है तो प्लेन सिंगल कलर की पैंट डालें। कभी भी एक ही कलर की पैंट और शर्ट या टी-शर्ट ना डालें जैसे ब्लैक-ब्लैक (Black-Black) और वाइट-वाइट (White-White).
अब अगर आप को और ज्यादा विविधता (variety) चाहिए अपने कपड़ो में तो आप ये कॉम्बिनेशंस (Color Matching) देख सकतें है जैसे:-
- क्रीमी(Cream) रंग की पैंट के साथ– मैरून(Maroon), गुलाबी (Pink), काली (Black), नेवी ब्लू (Navi Blue)
- नेवी ब्लू (Navi Blue) रंग की पैंट के साथ– मैरून(Maroon), बैंगनी (Purple), सफ़ेद (White), ग्रे (Grey), गुलाबी (Pink), हल्का हरा (Light Green), खाकी (Khaki), पीला (Yellow) और भूरा (Brown)
- खाकी (Khaki) रंग की पैंट के साथ– मैरून(Maroon), लाल (Red), गुलाबी (Pink), काली (Black), नेवी ब्लू (Navi Blue)
- काले (Black) रंग की पैंट के साथ– मैरून(Maroon), हल्का ग्रे (Light Grey), हल्का गुलाबी (light Pink), हल्का नारंगी (Light Orange), बैंगनी (Purple)
- ग्रे (Grey) रंग की पैंट के साथ– काली (Black), बैंगनी (Purple), हरा (Green) और नीला (Blue)
इसके आलावा पैंट और शर्ट या टी-शर्ट में बहुत से रंग आते है किंतु मैंने कोशिश की है कि मैं आपको वही रंग बताऊ जिनसे आप अच्छे लगें और जिन्हे आप कहीं भी (ऑफिस, किसी शादी में, ट्रेवलिंग में इत्यादि) डाल सकें।
फैशन से संबंधित लेख-
पुरुषों को स्मार्ट और स्टाइलिश दिखने के 14 टिप्स – 14 Tips for Men to Look Smart and Stylish
कैसे औसत कद वाले पुरुष भी लम्बे दिख सकते हैं? (how can an average height men look taller ?)
#Colormatching #menfashion #menfashionpost #menfashionblogger #menfashionstyle #menfashionadvice #menfashionwear #menfashionary #MenFashionStreet
अगर आपको मेरा ये लेख – “किस रंग की पैंट के साथ किस रंग की कमीज पहनें (What colour shirt you should wear with which colour pants)” पसंद आया हो तो अपनी प्रतिक्रिया(comments) जरूर लिखें।
5 thoughts on “किस रंग की पैंट के साथ किस रंग की कमीज पहनें (What colour shirt you should wear with which colour pants)”
Fasion se related hindi article serach karne par aap ka article humesa aata hai. Lagta hai aap ki ye post kafi popular hai. Aur kuch bhi daale men fasion tips main.
thanks. sure i will
आपने तो मेरी सारी परेशानी ही ख़त्म कर दी। मैं कपड़ों के रंग को लेकर अक्सर कन्फ़्यूज़ रहता हूँ। इस तरह के लेख और भी लिखे भैया।
नवीन
ये आपकी ही नहीं बहुत लोगो की परेशानी है। मैं कोशिश करूँगा की आपके लिए इस से संबंधित और भी लेख लिखू। वैसे आप मेरा एक और लेख कैसे औसत कद वाले पुरुष भी लम्बे दिख सकते हैं? भी पढ़ सकते है।
धन्यवाद