कोलेजन (Collagen) क्या है और इसका शरीर में उत्पादन कैसे बढ़ायें? (What is Collagen and how to increase its production in the body?)

What is Collagen and how to increase its production in the body

कोलेजन (Collagen) क्या है?

कोलेजन (Collagen) का उत्पादन कैसे बढ़ायें है?

अगर आप अपने शरीर से प्यार करते है और अपनी त्वचा को जवान और स्वस्थ रखना चाहते है तो आपकी ये इच्छा जो पूरी कर सकता है वह है कोलेजन (Collagen). यह एक तरह का प्रोटीन है जो हमारे शरीर और जानवरों में विशेष रूप से पाया जाता है।

इसकी हमारे शरीर में बहुत महत्वपूर्ण भूमिकाएं हैं, जिसमें आपकी त्वचा को संरचना प्रदान करना, हड्डियों में मजबूती देना, रक्त के थक्के की मदद करना, नाखुनो और बालो को स्वस्थ रखना इत्यादि है। कोलेजन शरीर के कई अन्य हिस्सों में भी पाया जाता है, जिसमें रक्त वाहिकाएं, कॉर्निया और दांत शामिल हैं। इसे आप एक तरह की “गोंद (glue)” के रूप में सोच सकते हैं जो इन सभी चीजों को एक साथ रखता है।

एक स्वस्थ मानव के शरीर का लगभग एक तिहाई कोलेजन होता है या ये भी बोल सकते है कि मानव शरीर के पुरे प्रोटीन का 30% कोलेजन से बना होता है। जब इसका उत्पादन शरीर में कम हो जाता है तो हमें त्वचा(झुर्रियों और सूखापन), जोड़ों, बालो और नाखुनो से संबंधित परेशानिया आनी शुरू हो जाती है।

शरीर में कोलेजन उत्पादन कब घटने लगता है?(When does collagen production decrease in the body?):- जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है हमारे शरीर में कोलेजन (Collagen) कम होने लगता है और शरीर में झुर्रियां, त्वचा में सूखापन आने लगता है। लगभग 35 से 40 साल की उम्र में शरीर में कोलेजन का निर्माण करने की दर धीमी होने लगती है।

उम्र बढ़ना ही इसकी निर्माण की दर धीमी करने का कारण नहीं है बल्कि आपकी अस्वस्थ जीवन शैली (unhealthy lifestyle), गलत आदतें जैसे धूम्रपान करना, नशा करना, नींद पूरी नहीं लेना, पौष्टिक भोजन न खाना, ज्यादा चिंता करना इत्यादि भी इसका बहुत बड़े कारण है इसलिए ही आप ने देखा होगा आज कल लोग उम्र से पहले ही बूढ़े लगने लगते है।

शरीर में कोलेजन का उत्पादन कैसे बढ़ायें?(how to increase Collagen production in the body):- कुछ सालो से जब से लोगो में अस्वस्थ जीवन शैली (unhealthy lifestyle) बढ़ी है और उम्र से पहले शरीर बूढ़े लगने लगे है तो इसके सप्लीमेंट्स की मांग बहुत बढ़ गयी है। अब आप या तो सप्लीमेंट्स (supplements) ले या अपने खाने में पौष्टिकता लाये जिसमें सभी विटामिन्स मुख्य रूप से विटामिन-C की मात्रा सही हो और उसके साथ ही जिंक और कॉपर भी हो।

अगर आप अपने खाने से इनकी कमी पूरी कर सकें तो उस से बढ़िया कुछ हो नहीं सकता क्योंकि जो भी पोषण हम खाने के जरिए लेते है उसका हमारे शरीर पर किसी सप्लीमेंट से ज्यादा असर होता है। अपने खाने में कुछ पौष्टिक खाद्य पदार्थ जैसे एलोवरा, संतरे, आम, कीवी, अनानास, अमरूद, नीबू, अमला, हल्दी, इत्यादि का प्रयोग बढ़ा दें। अमरुद में तो जिंक भी होता है जो कोलेजन (Collagen) को बूस्ट करने का काम करता है। इसके अलावा हरी पत्तियों वाली सब्जियाँ ज्यादा खाये।

अगर आप मांसाहार भोजन ले सकते है तो बोन सूप (Bone Borth) आपके लिए एक बहुत अच्छा स्रोत हो सकता है। इसके अलावा चिकन, मछली और अंडे भी कोलेजन को बढ़ाने में बहुत मदद करते है।

अगर हम रोज के खाने के बात करें तो अपने खाने में प्रोटीन की मात्रा बढ़ा दें और अगर हो सकें तो चीनी का प्रयोग बंद कर दें या ना के बराबर कर दें।

आजकल सभी को सप्लीमेंट्स (supplements) लेने ज्यादा आसान लगते है तो अगर हम कोलेजन सप्लीमेंट्स (Collagen supplements) की बात करें तो यहाँ आपको एक बात समझनी होगी कि ज्यादातर कोलेजन सप्लीमेंट्स (Collagen supplements) मासाहारी होते है क्योकि कोलेजन किसी भी प्राकर्तिक पेड़ पौधों या खाने में नहीं होता है इसे जानवरों में से निकाला जाता है और उसी से सप्लीमेंट्स (supplements) बनाये जाते है।

कुछ कम्पनिया शाकाहारी लोगों के लिए भी कोलेजन बूस्टर सप्लीमेंट्स बनाते है। अब यहाँ आप कहेंगे जब ये सिर्फ जानवरो में पाया जाता है तो शाकाहारी कोलेजन (plant based collagen builder) बूस्टर सप्लीमेंट्स कैसे बनता है।

शाकाहारी कोलेजन और पशु-आधारित कोलेजन के बीच अंतर (Difference Between plant based collagen builder and Animal-Based Collagen):-

पशु-आधारित कोलेजन (Animal-Based Collagen) जानवरो से कोलेजन निकाल कर बनाया जाता है। यानि आपको सीधे रूप से कोलेजन (Collagen) दिया जाता है। जबकि शाकाहारी कोलेजन सप्लीमेंट्स (plant based collagen builder) को वास्तविक, पौष्टिक, प्लांट आधारित संपूर्ण खाद्य पदार्थों से बना जाता है जो शरीर को उसके अपने कोलेजन उत्पादन (Work as Collagen Booster) करने में मदद करते है।

सबसे अच्छे कोलेजन सप्लीमेंट्स के बारे में जानकारी के लिए आप मेरा लेख – भारत में मिलने वाले सबसे अच्छे कोलेजन सप्लीमेंट्स (Best Collagen supplements available in India) पढ़ सकते है

ध्यान दें:– आपसे अनुरोध है कि यहाँ बताये गए कोलेजन का प्रयोग करने से पहले अपने डॉक्टर / वैद्यराज की सलाह जरूर ले। उपरोक्त वर्णित सभी जानकारी अनुभव एवं अनुशंधान के आधार पर लिखी गई हैं, जानकारी के अनुसार किये जाने वाले प्रयोग या उपायों कि प्रामाणिकता एवं लाभ-हानि की जिम्मेदारी संपादक की नहीं हैं।

अगर आपको हमारा ये लेख – “कोलेजन (Collagen) क्या है और इसका शरीर में उत्पादन कैसे बढ़ायें? (What is Collagen and how to increase its production in the body?)” पसंद आया हो तो अपनी प्रतिक्रिया(comments) जरूर लिखें।

Last updated on: 05-07-21

5 thoughts on “कोलेजन (Collagen) क्या है और इसका शरीर में उत्पादन कैसे बढ़ायें? (What is Collagen and how to increase its production in the body?)

  1. bahut acha explain kiya hai. main kafi time se lene ki souch rahi thi but confuse thi sayi rahega ya nahi..

    thanks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *