Site icon Joginderposwal.com

व्हाट्सएप्प टिप्स (whatsapp Tips in Hindi)

whatsapp tips in hindi

whatsapp tips in hindi

Some good Whatsapp Tips

व्हाटसअप आज सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग एप्प हैं। इसने मोबाइल की अपनी मैसेज एप्प को तो रिप्लेस किया है साथ में इस से लोगो ने ईमेल का भी काम लेना शुरू कर दिया हैं। आज फोटो भेजना है या कुछ लिख कर भेजना है लोग ईमेल से ज्याद व्हाट्सएप्प का ही प्रयोग करते हैं। ये आपकी मोबाइल नंबर से लिंक होता है इसलिए आपके फ़ोन में जिस भी दोस्त के नंबर पर व्हाट्सएप्प का अकाउंट होगा आप को दिख जाएगा।

आज हम आपको कुछ टिप्स बताते हैं जिनसे आप व्हाट्सएप्प के मास्टर कहलायेंगे।

अगर आपको हमारा ये लेख – “व्हाट्सएप्प टिप्स (whatsapp Tips)” पसंद आया हो तो अपनी प्रतिक्रिया(comments) जरूर लिखें।

Exit mobile version