Site icon Joginderposwal.com

वजन कैसे कम करें ? भाग – ३ (how to lose weight? Part-3 )

Food habits for weight loss

Food habits for weight loss

वजन कैसे कम करें – vajan kaise kam kare. some best ways to lose weight? की शृंखला के पिछले लेख में हमने आपको बताया था कि अगर आप अपना वजन कम (weight loss) करना चाहते है तो आप को अपनी दैनिक दिनचर्या में क्या सुधार या बदलाव करने चाहिए। इस शृंखला को आगे बढ़ाते हुए आज हम आपको बताएंगे कि आप को अपने आहार में क्या बदलाव करने चाहिए। आपका आहार आपके वजन कम करने के लक्ष्य का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। आप चाहे कितने भी व्यायाम करें या कितनी भी मोटापा कम करने की दवाईया खा ले जब तक आप अपने भोजन पर नियंत्रण नहीं करेंगे सब बेकार है। यहां भी 80/20 का नियम चलता हैं। आपका शरीर कैसा बनेगा वो 80% आपकी रसोई घर पर मतलब आप कैसा खाना खाते हैं उस पर और केवल 20% आपकी कसरत पर निर्भर करता है।

निम्नलिखित नियमो को समझे और अपने दैनिक आहार में बदलाव करें। आपको अपने शरीर में अपने आप परिवर्तन दिखने शुरू हो जायेंगे।

इस तरह अपने खाने-पीने की आदतों में कुछ बदलाव करके आप आपने वजन कम करने के लक्ष्य को आराम से पा सकते हैं। अगले लेख में हम आपको आपको क्या क्या व्यायाम करने है के बारे में बताएँगे।

वजन कैसे कम करें ? भाग – २ (how to lose weight? Part-2 )
वजन कैसे कम करें ? भाग – १ (how to lose weight? Part-1 )

अगर आपको हमारा ये लेख – “वजन कैसे कम करें ? भाग – ३ (how to lose weight? Part-3 )” पसंद आया हो तो अपनी प्रतिक्रिया(comments) जरूर लिखें।

Exit mobile version